भारत में लांच हुआ मोटोरोला फ्लैगशिप एज प्लस, कीमत मात्र 74,999 रुपये

Motorola flagship Edge Plus launched in India, price only Rs 74,999
भारत में लांच हुआ मोटोरोला फ्लैगशिप एज प्लस, कीमत मात्र 74,999 रुपये
भारत में लांच हुआ मोटोरोला फ्लैगशिप एज प्लस, कीमत मात्र 74,999 रुपये

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। मोटोरोला ने मंगलवार को फ्लैगशिप स्मार्टफोन एज प्लस 5 जी सपोर्ट, डायनामिक और इमर्सिव डिस्प्ले के साथ अपना स्मार्टफोन भारत में 74,999 रुपये में लॉन्च किया।

स्मार्टफोन स्मोकी संगरिया और थंडर ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कोई भी इसे फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुक कर सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में 26 मई से बिकना शुरू होगा।

ग्राहक आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से 7,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसे कंपनी एंडलेस एज डिस्प्ले बता रही है। इसमें 90एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है।

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 सॉस द्वारा संचालित है। इसे सिर्फ एक वेरिएंट 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है।

प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जो 117 डिग्री के व्यू फील्ड (एफओवी) के साथ है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जबकि एक (टीओएफ) यानी टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दिया गया है।

डिस्प्ले कव्र्ड होने के चलते फोन के दोनों साइड्स में कोई बैजल्स नहीं दिखाई देते हैं। सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया है।

डिवाइस कम से कम 2 एंड्रॉइड ओएस अपडेट के साथ स्टॉक एंड्रॉइड 10 से चलाता है। स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट करता है।

इसमें 5000 एमएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18 वाट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ आती है। यह रिवर्स वायरलेस चाजिर्ंग भी सपोर्ट करता है।

Created On :   19 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story