- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Motorola One Fusion Plus launched in India, price Rs 16999
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस लॉन्च, कीमत 16999 रुपये

हाईलाइट
- भारत में मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस लॉन्च, कीमत 16999 रुपये
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने मंगलवार को भारत में 5000एमएच बैटरी और क्वाड कैमरा के साथ अपना नया मिडरेंज स्मार्टफोन मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस को 16,999 रुपये में लॉन्च किया।
स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध है, ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट, यह डिवाइस 24 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए तैयार है।
डिवाइस की खासियत की बात करें तो, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 गुणा 2,340 पिक्सल है।
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है, जिसे 2.2जीएचजेड पर देखा गया है, जिसमें एड्रेनो 618 जीपीयू है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो, यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का बटन भी दिया गया है।
मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम, 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्मार्टफोन: Motorola One Fusion+ भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है पॉप-अप सेल्फी कैमरा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का उपयोग करेगा कर्नाटक : मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी 10वें दिन जारी, कच्चा तेल भी तेज
दैनिक भास्कर हिंदी: यूजर्स की इस सुविधा के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया मनी इन एक्सेल
दैनिक भास्कर हिंदी: मजबूत विदेशी संकेतों से झूमा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 34000 के पार