क्वारेंटाइन सेंटर में तनाव मिटाने संगीत का सहारा
भोपाल, 26 मई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मकसद से बाहर से आ रहे लोगों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर में रहने वालों कों किसी तरह का तनाव न हो, इससे बचाने के लिए संगीत और सांस्कृति कार्यक्रमों का सहारा लिया जा रहा है।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन स्थित 31 क्वारेन्टाइन और कोविड केयर सेंटर्स पर मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर इन सेन्टर्स के कोरोना संक्रमित मरीजों के तनाव को दूर करने में मदद मिली है।
राज्य के जनसम्पर्क विभाग द्वारा इन स्थानों पर दिन-रात लगातार 13 दिन तक 403 मनोरंजन कार्यक्रम कराए गए।
सेंटर्स में टेलीविजन स्थापित कर महाभारत, रामायण जैसे लोकप्रिय धार्मिक सीरियलों के साथ सुन्दर काण्ड और अखिल भारतीय गीत कलाकारों द्वारा साउण्ड सिस्टम और वाद्य यंत्रों के जरिए संक्रमित मरीजों का मनोरंजन कराया गया।
Created On :   26 May 2020 12:00 PM IST