नासा और स्पेसएक्स का ऐतिहासिक एस्ट्रोनॉट लॉन्च टला

NASA and SpaceX postpone historic astronaut launch
नासा और स्पेसएक्स का ऐतिहासिक एस्ट्रोनॉट लॉन्च टला
नासा और स्पेसएक्स का ऐतिहासिक एस्ट्रोनॉट लॉन्च टला

वाशिंगटन, 28 मई (आईएएनएस)। नासा और स्पेसएक्स ने खराब मौसम के कारण बुधवार को दो एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्रियों) के ऐतिहासिक लॉन्च को स्थगित कर दिया। फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यह प्रक्षेपण किया जाना था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से कहा, खराब मौसम के चलते लॉन्च को स्थगित किया जाता है।

2011 के बाद ऐसा पहली बार होगा जबकि चालक दल मिशन के यूएस अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी धरती से स्वदेशी रॉकेट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसबीएन) के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्पेसएक्स ने कहा कि लॉन्च को इसलिए टाला गया क्योंकि मौसम फ्लाइट पाथ के अनुरुप नहीं था।

अगला लॉन्च शनिवार 30 मई को 15:22 ईस्टर्न टाइम पर निर्धारित किया गया है।

नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिडेनस्टाइन ने ट्वीट कर कहा, आज (बुधवार) को कोई लॉन्च नहीं..हमारे चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Created On :   28 May 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story