भारत में नया एप्पल आईफोन एसई, 4.7 इंच डिस्प्ले के साथ 42500 रुपये में लॉन्च
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। एप्पल अपने ग्राहकों के लिए सेकेंड जनरेशन आईफोन एसई मॉडल लाया है, वह भी किफायती दाम में। यह स्मार्टफोन तो दिखने में आईफोन 8 की तरह लगता है, जबकि इसके पावर हैं आईफोन 11 जैसे। भारतीय बाजार में मात्र 42,500 रुपये में उपलब्ध है।
यह डिवाइस खासतौर से कॉलेज जाने वाले छात्रों, किशोरों को देखते हुए बनाया गया है, जो आईफोन 11 नहीं खरीद सकते हैं। (एचडीएफसी में एक शानदार कैशबैक ऑफर है, जिसको इस्तेमाल करने के बाद इस डिवाइस की कीमत 38,900 रुपये हो जाएगी)।
आईफोन एसई तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है, ब्लैक, व्हाइट और रेड।
इसकी खासियत की बात करें तो, नया आईफोन एसई एप्पल ए13 बायनिक चिपसेट से लैस है, यही चिपसेट आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है।
फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750 इंटू 1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है। यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो, फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60एफपीएस तक 4के वीडियो रिकॉर्डिग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए आईपी 67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है।
नए आईफोन एसई में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करेगा। हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Created On :   30 May 2020 4:31 PM IST