दिल्ली में नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 534 नए कोरोना पॉजिटिव केस (लीड-1)

New record in Delhi, 534 new corona positive cases (lead-1) in 24 hours
दिल्ली में नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 534 नए कोरोना पॉजिटिव केस (लीड-1)
दिल्ली में नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 534 नए कोरोना पॉजिटिव केस (लीड-1)

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। दिल्ली में मंगलवार से बुधवार के बीच 24 घंटे के दौरान 534 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों का पता लगा है। अभी तक दिल्ली में 1 दिन में सामने आया कोरोना रोगियों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में 500 नए कोरोना रोगियों का पता लगा था। इसी के साथ यह संख्या अब 11 हजार के पार पहुंच चुकी है।

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 10554 थी जो बुधवार को बढ़कर 11,088 हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 176 पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस पर हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा, दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 1,50,282 लोगों का टेस्ट किया गया है। इनमें से 11088 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 5192 रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान ही 442 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल 5720 एक्टिव कोरोना रोगी हैं।

दिल्ली में कोरोना से पीड़ित 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 1571 व्यक्ति हैं। इनमें से अब तक तक 92 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 50 से 59 वर्ष की उम्र के 1704 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से 47 की मृत्यु हो चुकी है। सबसे अधिक 7813 कोरोना रोगी 50 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं। इनमें से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में केस के दोगुना होने की दर करीब 11 दिन के आसपास है। अगर शनिवार का आंकड़ा देखा जाए, तो लगभग 4 से 4.5 प्रतिशत ग्रोथ दर है, परन्तु ग्रोथ दर 4.5 प्रतिशत के हिसाब से तो केस के दोगुना होने की दर 18 दिन बन जाता है। लेकिन इसमें हम देखते हैं कि जितने भी केस आज हैं, इससे आधे कितने दिन पहले थे। इससे आधे केस 11 दिन पहले थे। इसलिए फिलहाल दिल्ली में केस दोगुना होने की दर करीब 11 दिन है।

दिल्ली में कोरोना के 157 रोगी आईसीयू में हैं, जबकि उसमें से 23 लोग वेंटिलेटर पर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील किया है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं।

दिल्ली में अब कुल 69 कोरोना कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों को दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की मदद से पूरी तरह सील कर दिया है। किसी भी कोरोना कंटेनमेंट जोन या कोरोना हॉटस्पॉट में बाहर का कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। इसी तरह इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग भी इस इलाके से बाहर नहीं आ सकते। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना का संक्रमण इन क्षेत्रों से निकलकर अन्य इलाकों में न फैल सके।

केस बढ़ने के बावजूद कंटेनमेंट की संख्या नहीं बढ़ने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, काफी ऐसे मामले आ रहे हैं, जैसे हॉस्पिटल व बीएसएफ के हैं। पुलिस के बहुत सारे केस आ रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों के काफी केस आए हैं और अस्पतालों में जो भर्ती हैं, उनके भी काफी केस आए हैं। केस का जो भी नया एरिया आएगा, उसे सीधे कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा।

Created On :   20 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story