नेपाल में कोरोनावायरस से निपटने प्रयाप्त तैयारी नहीं

Not enough preparation to deal with coronavirus in Nepal
नेपाल में कोरोनावायरस से निपटने प्रयाप्त तैयारी नहीं
नेपाल में कोरोनावायरस से निपटने प्रयाप्त तैयारी नहीं
हाईलाइट
  • नेपाल में कोरोनावायरस से निपटने प्रयाप्त तैयारी नहीं

काठमांडू, 1 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल में कोरोनावायरस से निपटने व इससे संक्रमित व्यक्ति का पता लगाने की न तो पर्याप्त तैयारी है और न ही वहां इस बाबत संसाधन मौजूद हैं। यहां कोरोनावायरस से संक्रमित एक मामला सामने आया है। चीन से फैली इस बीमारी में अब तक चीन के 259 लोगों की मौत हो चुकी है।

द हिमालयन टाइम्स ने शुक्रवार को महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण विभाग के निदेशक बिबेक कुमार लाल के हवाले से कहा, चूंकि उन लोगों का पता लगा पाना मुश्किल है, जिनमें लक्षण विकसित नहीं हुए हैं, इसलिए हमें चाहिए कि जिन देशों में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले कम से कम दो सप्ताह पहले आए हैं, वहां से नेपाल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अलग रखा जाए।

लाल ने आगे कहा, लेकिन नेपाल के पास जरूरी प्रौद्योगिकी और संसाधन नहीं हैं, जो इस बात को सुनिश्चित कर सकें कि यह वायरस देश में आगे ना फैले।

हिमालयी राष्ट्र नेपाल में अभी तक सीमा चौकियों पर थर्मल स्कैनर स्थापित नहीं हो सके हैं। हालांकि, अधिकारियों ने रसुवागड़ी में नेपाल-चीन सीमा चौकी को बंद कर दिया है। परंतु अन्य सीमा चौकियां लोगों की आवाजाही के लिए खुली हुई हैं।

Created On :   1 Feb 2020 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story