- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Now Flipkart interface also available in Tamil, Telugu and Kannada
दैनिक भास्कर हिंदी: अब तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी फ्लिपकार्ट इंटरफेस उपलब्ध

हाईलाइट
- अब तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी फ्लिपकार्ट इंटरफेस उपलब्ध
बेंगलुरू, 24 जून (आईएएनएस)। भारत के स्वदेशी ई-कॉर्मस मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपने प्लेटफॉर्म पर तीन नई भाषाओं तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी इंटरफेस उपलब्ध कराने की घोषणा की। फ्लिपकार्ट का यह फैसला ऑनलाइन कॉमर्स को और अधिक समावेशी बनाने के प्रयासों के तहत लिया गया है ताकि यह भारतीय भाषा के यूजर्स के लिए सुलभ हो।
फ्लिपकार्ट का प्रादेशिक या क्षेत्रीय भाषाओं का इंटरफेस इसके लोकलाइजेशन एंड ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
नया भाषा इंटरफेस उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी को और अधिक सुगम व आकर्षक बनाएगी। इससे ग्राहकों को अपनी स्थानीय भाषाओं में आसानी से संपूर्ण ई-कॉमर्स की सुविधा मिल सकेगी।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने अपने बयान में कहा, एक ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के रूप में हम भारत और इसकी विविधता को अधिक सूक्ष्म तरीके से समझते हैं और ऐसे उत्पाद बना रहे हैं, जिनमें दीर्घकालिक बदलाव लाने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ इंटरफेस की शुरुआत, भारत में ई-कॉमर्स को सर्वसुलभ बनाने के लिए हमारे मिशन के अनुरूप इस दिशा में एक सार्थक कदम है।
उद्योग की रिपोटरें के अनुसार, 2021 तक भारतीय भाषाओं के इंटरनेट यूजर्स की संख्या भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली आबादी का करीब 75 प्रतिशत होने की उम्मीद है।
मुख्य रूप से छोटे शहरों से विभिन्न भाषा उपयोगकर्ताओं का यह बढ़ता आधार, क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कॉमर्स को अधिक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने में सक्षम करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल ने शिशु मुद्रा ऋण पर ब्याज में 2 फीसदी छूट को मंजूरी दी
दैनिक भास्कर हिंदी: वित्त वर्ष 2021 में 5.3 प्रतिशत तक सिकुड़ेगी जीडीपी : इंडिया रेटिंग्स
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेश से लौटने वाले पीपीई किट पहनें : विजयन
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूटर: 2020 Honda Grazia 125 BS6 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: क्वारंटीन सेंटर जाकर जांच कराने का आदेश रद्द करें गृहमंत्री : दिल्ली सरकार