ताइवान में गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा से नग्न जोड़ा देखा गया

Nude couple seen from Taiwan street view camera in Taiwan
ताइवान में गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा से नग्न जोड़ा देखा गया
ताइवान में गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा से नग्न जोड़ा देखा गया

ताइपे, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान में गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा से सड़क किनारे एक नग्न जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया है। स्ट्रीट व्यू कैमरा से खींचे गए फोटो में पाया गया कि एक आदमी व औरत सड़क के किनारे अपनी कार के बोनट पर एक प्रेमपूर्ण आलिंगन में हैं। इस फोटो में ये दोनों पूरी तरह से नग्न दिखाई दिए।

डेली मेल यूके की शुक्रवार की रपट के अनुसार, इसे सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा देखा गया था। इस तरह का नजारा देखने के बाद इस यूजर ने कहा, मैंने यह देखने के लिए गूगल पर एक नजर डाली कि क्या मैं कुछ जानवरों को ढूंढ़ सकता हूं। मगर अचानक मुझे अप्रत्याशित रूप से यह अद्भुत ²श्य देखने को मिला।

उन्होंने कहा, गूगल मैप अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार है। यह भगवान से भी बड़ा है।

घटना से संबंधित इस ट्वीट को हजारों लोगों के बीच साझा किया जा चुका है। जबकि नीतियों का उल्लंघन होने पर इस तस्वीर को हटा दिया गया है।

रिपोर्ट में गूगल प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि अश्लील सामग्री प्रतिबंधित है। इसलिए यह घटना संज्ञान में आते ही इसे हटा दिया गया।

Created On :   5 Oct 2019 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story