बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.33 लाख पहुंची, अब तक 2.26 लाख हुए स्वस्थ

Number of corona infected reached 2.33 lakh in Bihar, 2.26 lakh healthy so far
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.33 लाख पहुंची, अब तक 2.26 लाख हुए स्वस्थ
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.33 लाख पहुंची, अब तक 2.26 लाख हुए स्वस्थ
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.33 लाख पहुंची
  • अब तक 2.26 लाख हुए स्वस्थ

पटना, 26 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को कोरोना के 682 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 2,33,142 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 2,26,392 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के आसपास बना हुआ है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 682 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,33,142 पहुंच गई है। पटना जिले में गुरुवार को 211 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 595 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 2,26,392 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.10 प्रतिशत दर्ज किया गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,506 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,35,936 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 1,243 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

एमएनपी/एएनएम

Created On :   26 Nov 2020 3:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story