गूगल प्ले स्टोर पर आया वनप्लस मैसेज ऐप

OnePlus Message App arrives on Google Play Store
गूगल प्ले स्टोर पर आया वनप्लस मैसेज ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर आया वनप्लस मैसेज ऐप
हाईलाइट
  • गूगल प्ले स्टोर पर आया वनप्लस मैसेज ऐप

बीजिंग, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने गूगल प्ले स्टोर पर अपने नए ऐप मैसेजस को शामिल किया है।

एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे फिलहाल सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से वनप्लस मैसेजेस अपडेट जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐप के विवरण से पता चलता है कि इससे संदेशों को वर्गीकृत किया जा सकेगा यानि कि लेनदेन, प्रचार और ओटीपी संबंधी संदेशों की अपनी अलग श्रेणी होगी और ये आपस में मिक्स नहीं होंगे।

इसके एक और नए फीचर का उल्लेख किया गया है और वह ये कि इसकी मदद से ओटीपी को आसानी से कॉपी किया जा सकेगा। मार्क एस रीड के साथ कॉपी ओटीपी का टैब भी इसमें शामिल है।

वनप्लस इससे पहले भी वन प्लस वेदर और वन प्लस नोट्स जैसे अपने कुछ एप्स गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च कर चुकी है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   22 Sep 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story