ब्रिटेन में कोरोनावायरस से महज 6 सप्ताह के शिशु की मौत

Only 6-week-old baby died of coronavirus in Britain
ब्रिटेन में कोरोनावायरस से महज 6 सप्ताह के शिशु की मौत
ब्रिटेन में कोरोनावायरस से महज 6 सप्ताह के शिशु की मौत

लंदन, 9 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित एक छह सप्ताह के शिशु की मौत हो गई, जो देश में कोरोनावायरस से हुई अबतक की मौतों में सबसे कम उम्र की मौत है। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने की है।

मेट्रो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को इंग्लैंड के अस्पतालों में 332 मौतें दर्ज की गईं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।

एनएचएस इंग्लैंड के प्रवक्ता ने कहा, यहां कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों में से 332 लोगों की मृत्यु हो गई है, जिससे इंग्लैंड में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,764 हो गई है।

वर्तमान में, यूरोप में ब्रिटेन सबसे ज्यादा कोरोनावायरस से प्रभावित देश है और यहां मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है।

शनिवार तक, देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 212,629 पहुंच गई है, जिसमें से इस वायरस से मरने वालों की संख्या 31,316 हो गई है।

Created On :   9 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story