उप्र में विपक्षी दल के नेता का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव

Opposition leaders Kovid-19 report positive in UP
उप्र में विपक्षी दल के नेता का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव
उप्र में विपक्षी दल के नेता का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव

लखनऊ, 23 जून (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया है।

कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले चौधरी (67) सपा के दूसरे नेता हैं। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का भी इस महीने की शुरुआत में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया था, हालांकि अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

नेता के करीबी सूत्रों के अनुसार, वह पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे और उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया।

कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद सपा नेता को मंगलवार सुबह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में स्थानांतरित कर दिया गया।

साल 2018 में राम गोविंद चौधरी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कार्डियाक सर्जरी करवाई थी।

Created On :   23 Jun 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story