पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कोविड पॉजिटिव

Pakistans Sindh Province Chief Minister Kovid Positive
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कोविड पॉजिटिव
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कोविड पॉजिटिव
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कोविड पॉजिटिव

इस्लामाबाद, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह नोवल कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि उन्होंने 13 नवंबर को कोविड जांच कराई, जिसका नतीजा पॉजिटिव आया। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। उन्हें फिलहाल हल्का बुखार है, लेकिन हालत स्थिर बताई जा रही है।

हाल के दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले देश के प्रमुख राजनीतिक व्यक्तित्वों में मुख्यमंत्री का नाम शीर्ष पर है।

इससे पहले कई संघीय और प्रांतीय मंत्रियों सहित देश के नेशनल असेंबली के स्पीकर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

पाकिस्तान फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर की समस्या का सामना कर रहा है। यहां देशभर में सकारात्मक मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

देश में बीमारी की निगरानी और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार निकाय नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 19 मौतें हुई हैं, जबकि 2,128 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

निकाय ने कहा कि देशभर में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 359,032 तक पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 7,160 है। यहां सिंध वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां पुष्ट मामलों की संख्या 155,680 है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   16 Nov 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story