पोलिश राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Polish President Corona was found positive
पोलिश राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए
पोलिश राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए
हाईलाइट
  • पोलिश राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए

वारसा, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसकी जानकारी एक मंत्री ने शनिवार को दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेसिडेंसियल मिनिस्टर ब्लेजेज स्पीचाल्स्की के अनुसार डूडा ने शुक्रवार को कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए।

स्पीचाल्स्की ने शनिवार को ट्वीट, (डूडा) कल कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। प्रेसिडेंट की हालत स्थिर है। हम संबंधित चिकित्सा सेवाओं के निरंतर संपर्क में हैं।

स्पीचाल्स्की भी कोरोना पॉजिटिव हैं और वह खुद को क्वारंटीन करेंगे।

वर्तमान में, देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 242,000 पहुंच गई है, वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 4,351 हो गई है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   24 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story