बिहार में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का तबादला
पटना, 20 मई (आईएएनएस)। एक ओर जहां बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं राज्य सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का स्थानांतरण कर दिया।
सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अब पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उनकी जगह उदय सिंह कुमावत को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद से स्थानांतरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही कुमावत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हालांकि कुमावत जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार तथा अपर सदस्य, राजस्व पर्षद के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे।
Created On :   20 May 2020 4:00 PM IST