मुजफ्फरनगर में हर रविवार को जनता कर्फ्यू

Public curfew in Muzaffarnagar every Sunday
मुजफ्फरनगर में हर रविवार को जनता कर्फ्यू
मुजफ्फरनगर में हर रविवार को जनता कर्फ्यू

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 14 जून (आईएएनएस)। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने रविवार को कहा कि जिले में प्रत्येक रविवार जनता कर्फ्यू रहेगा।

जिला मजिस्ट्रेट सेल्वाकुमारी जे. ने कहा कि प्रशासन ने जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है और प्रत्येक रविवार को दुकानें, होटल और मॉल सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में सभी गतिविधियों प्रतिबंधित रहेंगी।

जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रविवार को सार्वजनिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटव मामला पाया गया था, यहां अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 83 पहुंच गया है।

Created On :   14 Jun 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story