राहुल इटली से लौटे हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए : बिधूड़ी

By - Bhaskar Hindi |4 March 2020 2:00 PM IST
राहुल इटली से लौटे हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए : बिधूड़ी
हाईलाइट
- राहुल इटली से लौटे हैं
- उनकी भी जांच होनी चाहिए : बिधूड़ी
नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कोरोनावायरस की वजह से अपनाई जाने वाली अलग-थलग रहने की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए।
बिधूडी ने संसद के बाहर राहुल गांधी को अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ देखे जाने के बाद कहा, राहुल गांधी हाल ही में इटली से लौटे हैं। मुझे नहीं पता हवाईअड्डे पर उनकी जांच की गई या नहीं। उन्हें अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए, ताकि पता चल सके कि वह इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।
बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी कोरोनावायरस के बारे में बात की है, क्योंकि यह काफी गंभीर मसला है और भारत में 28 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
Created On :   4 March 2020 2:00 PM IST
Next Story