रिवरसॉन्ग ने भारत में लॉन्च किया नया होम ऑडियो रेंज

By - Bhaskar Hindi |12 Oct 2020 2:30 PM IST
रिवरसॉन्ग ने भारत में लॉन्च किया नया होम ऑडियो रेंज
हाईलाइट
- रिवरसॉन्ग ने भारत में लॉन्च किया नया होम ऑडियो रेंज
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के टेक ब्रांड-रिवरसॉन्ग ने सोमवार को भारत में होम ऑडियो सेगमेंट में प्रीमियम प्रॉडक्ट्स का एक नया रेंज पेश किया।
लॉन्च किए गए स्पीकर्स तीन कटेगरी-2.1 चैनल, 4.1 चैनल और टॉवर कनफिगरेशन में हैं। पहली कटेगरी में 2 स्पीकर्स और एक सबबूफर है जबकि दूसरी कटेगरी में चार स्पीकर्स और एक सबबूफर है।
कटेगरी 2.1 में दो प्रॉडक्ट्स वाइब एस और वाइब एन हैं, जिनकी कीमत क्रमश्: 4299 और 6699 रुपये है।
कटेगरी 4.1 में मल्टीमीडिया स्पीकर्स हैं और इनकी कीमत 5149 से लेकर 7299 रुपये के बीच है।
इसके अलावा कम्पनी ने कटेगरी 2.0 भी लॉन्च किया है, जिसमें तीन प्रॉडक्ट्स हैंष इनकी कीमत 6899 से 14999 रुपये के बीच है।
जेएनएस
Created On :   12 Oct 2020 8:00 PM IST
Tags
Next Story