सैमसंग इंडिया ने 10.2 इंच गैलेक्सी टैब लॉन्च किया

By - Bhaskar Hindi |28 Sept 2020 12:00 PM IST
सैमसंग इंडिया ने 10.2 इंच गैलेक्सी टैब लॉन्च किया
हाईलाइट
- सैमसंग इंडिया ने 10.2 इंच गैलेक्सी टैब लॉन्च किया
गुरुग्राम, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। बड़े स्क्रीन के टैबलेट की बढ़ती मांग को देखते हुए सैमसंग इंडिया ने सोमवार को भारत में अफोर्डबल गैलेक्सी टैब ए7 लॉन्च किया।
इस टैबलेट के एलटीई मॉडल (10.7 इंच स्क्रीन) की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है जबकि वाईफाई मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है।
ये टैबलेट तीन रंगों-डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में उपलब्ध हैं। यह टैब 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 1टीबी माइक्रो एसजी कार्ड का सपोर्ट मिल सकता है।
इस टैबलेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा है और इसमें 7040 एमएएच की बैटरी है और इसे एडॉप्टिव फास्ट चार्जिग का सपोर्ट भी मिलता है।
जेएनएस
Created On :   28 Sept 2020 5:30 PM IST
Tags
Next Story