- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Samsung launches Galaxy S20 Plus, Galaxy Buds Plus BTS Edition
दैनिक भास्कर हिंदी: सैमसंग ने गैलेक्सी एस 20प्लस, गैलेक्सी बड्स प्लस बीटीएस एडिशन लॉन्च किए

हाईलाइट
- सैमसंग ने गैलेक्सी एस 20प्लस, गैलेक्सी बड्स प्लस बीटीएस एडिशन लॉन्च किए
सियोल, 15 जून (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को ग्लोबल पॉप म्यूजिक बैंड बीटीएस के साथ मिलकर गैलेक्सी एस 20प्लस 5-जी बीटीएस एडिशन और गैलेक्सी एस 20प्लस बीटीएस एडिशन के साथ ही गैलेक्सी बड्स प्लस बीटीएस एडिशन लॉन्च किया।
गैलेक्सी बड्स प्लस बीटीएस एडिशन को सोमवार से वीवियर्स से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह तीन वेरिएंट 19 जून से सैमसंग डॉट कॉम से प्री-ऑर्डर के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और नौ जुलाई से व्यापक रूप से उपलब्ध हो जाएंगे।
यह स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन पर्पल बैक पैनल के साथ आते हैं, जिनके रियर पर बीटीएस लोगो बना है। इन डिवाइस के रिटेल बॉक्स पर भी आगे और पीछे बीटीएस लोगो देखा जा सकता है। सभी तीनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर मॉडल वाले ही हैं।
5-जी और एलटीई दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध गैलेक्सी एस20 प्लस बीटीएस एडिशन प्री-इंस्टॉल्ड बीटीएस- इंस्पायर्ड थीम और एक फैन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म वीवियर्स के साथ आता है।
डिवाइस के साथ बॉक्स में सजावटी स्टिकर भी मिलेंगे, ताकि प्रशंसक अपने डिवाइस को और अधिक व्यक्तिगत (पर्सनलाइज) कर सकें। इसके साथ ही यूजर्स या प्रशंसकों के लिए बैंड सदस्यों की फोटो को रखने वाले फोटो कार्ड भी उपलब्ध होंगे।
बीटीएस को बैंग्टन बॉयज के नाम से भी जाना जाता है। यह 2010 में सियोल में गठित सात सदस्यीय दक्षिण कोरियाई लड़कों का बैंड (बॉय बैंड) है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सूनी पड़ी हैं पुरानी दिल्ली की मशहूर दुकानें
दैनिक भास्कर हिंदी: कोका-कोला इंडिया ने लॉन्च किया वियो स्पाइस्ड बटरमिल्क
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह ने किया एलएनजेपी अस्पताल का दौरा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड मरीजों के ठीक होने से मिले वैक्सीन के सफल होने के संकेत
दैनिक भास्कर हिंदी: मेलबोर्न के 2 स्कूल बंद, स्टूडेंट्स मिले थे कोरोना पॉजिटिव