सैमसंग ने एक्टिव 2 स्मार्टवॉच का अंडर आर्मर एडिशन लांच किया

Samsung launches the Under Armor Edition of the Active 2 Smartwatch
सैमसंग ने एक्टिव 2 स्मार्टवॉच का अंडर आर्मर एडिशन लांच किया
सैमसंग ने एक्टिव 2 स्मार्टवॉच का अंडर आर्मर एडिशन लांच किया

न्यूयार्क, 8 अगस्त (आईएएनएस)। सैमसंग ने यहां चल रहे अपने अनपैक्ड आयोजन में गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 स्मार्टवॉच का विशेष अंडर आर्मर एडिशन लांच किया, जिसकी कीमत सामान्य एडिशन के 309 डॉलर से 30 डॉलर ज्यादा है।

अंडर आर्मर अमेरिकी फुटवेयर और स्पोर्ट्स एपेरल बनाने वाली कंपनी है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल कम्यूनिकेशंस बिजनेस के प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी टीम के प्रमुख और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वोनचेओल चाई ने बुधवार को कहा, मैं अंडर आर्मर के एथलेटिक साहस को खासतौर से गैलेक्सी यूजर्स के लिए लाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

वायरलेस चार्जिग की सुविधा के साथ ही यह वॉच कई प्रीलोडेड सॉफ्टवेयर्स के साथ आता है, जो अंडर आर्मर के फिटनेस इकोसिस्टम के साथ समेकित है।

इस स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स में केडेंस आधारित रियल टाइम कोचिंग और दुनिया के सबसे बड़े फिटनेस समुदाय तक बिल्ट इन मैपमाईरन एप द्वारा पहुंच शामिल है।

यह स्मार्टवॉच एंड्रायड के साथ आईओएस से भी संगत है और हार्ट रेट मॉनिटर, इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम, एक्सेरेलोमीटर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर से लैस है।

यह वॉच ब्लैक और मॉड ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story