वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग ने शीर्ष में बनाई जगह

Samsung made the top spot in Western Europes smartphone market
वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग ने शीर्ष में बनाई जगह
वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग ने शीर्ष में बनाई जगह
हाईलाइट
  • वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग ने शीर्ष में बनाई जगह

सोल/नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिमी यूरोप के स्मार्टफोन बाजार में साल की तीसरी तिमाही में भी सैमसंग ने सूची में अपने लिए शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है और यह क्रम सेल में गिरावट होने के बाद भी कंपनी ने जारी रखा हुआ है। गुरुवार को प्रदर्शित एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

इंडस्ट्री रिसर्चर इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (आईडीसी) के मुताबिक, 35.6 फीसदी बाजार में हिस्सेदारी के साथ जुलाई से सितंबर तक की अवधि में दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकि कंपनी ने वेस्टर्न यूरोप के मार्केट में 1.03 करोड़ स्मार्टफोन की शिपिंग की है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़े कुछ कम हैं, क्योंकि उस दौरान कंपनी ने 35.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 1.1 करोड़ स्मार्टफोन की शिपिंग की थी।

सैमसंग के बाद दूसरे पायदान पर एप्पल और तीसरे में शाओमी का नाम शुमार है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   26 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story