- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Small companies not providing safe corporate tools to employees: report
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्मचारियों को सुरक्षित कॉर्पोरेट उपकरण नहीं दे रहीं छोटी कंपनियां : रिपोर्ट

हाईलाइट
- कर्मचारियों को सुरक्षित कॉर्पोरेट उपकरण नहीं दे रहीं छोटी कंपनियां : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। छोटी कंपनियों में काम करने वाले तीन कर्मचारियों में से केवल एक कर्मचारी व्यक्तिगत उपकरणों की सुरक्षा आवश्यकताओं के बारे में सचेत होता है। वहीं छोटे व्यवसाय में पांच कर्मचारियों में से तीन (57 प्रतिशत) को अपने नियोक्ताओं से सुरक्षित कॉपोर्रेट उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं। एक हालिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
साइबर सिक्योसिटी फर्म कास्परस्काई द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, यह बात इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनमें से ज्यादातर कोविड-19 के कारण लागू राष्ट्रव्यापी बंद के समय में घर पर संवेदनशील बिजनेस डेटा के साथ काम कर रहे हैं।
अध्ययन में कहा गया है, हालांकि छोटे व्यवसायों द्वारा कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कंपनी के उपकरणों को प्रदान करने का रुझान कम ही देखा गया है। महामारी के दौरान केवल एक-तिहाई कर्मचारियों (34 प्रतिशत) को निर्देश मिला है कि घर पर व्यक्तिगत लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर कैसे सुरक्षित रूप से काम किया जा सकता है।
हालांकि यह कुछ संगठनों के लिए अपने व्यवसाय को महज चालू रखने का ही एकमात्र विकल्प भी हो सकता है। छोटे व्यावसाय में काम करने वाले केवल एक तिहाई कर्मचारियों (34 प्रतिशत) ने संकेत दिया कि उन्हें व्यक्तिगत उपकरणों पर सुरक्षित रूप से काम करने के लिए किसी आईटी सुरक्षा को उपलब्ध कराया गया है।
कास्परस्काई में बिजनेस टू बिजनेस (बी टू बी) उत्पाद विपणन में वरिष्ठ उत्पाद विपणन प्रबंधक एंड्री डेंकेविच ने कहा, छोटी कंपनियां मुश्किल परिस्थितियों में हो सकती हैं और उनकी पहली प्राथमिकता लॉकडाउन के दौरान अपने व्यवसाय और कर्मचारियों को बचाना है। हालांकि बुनियादी आईटी सुरक्षा आवश्यकताओं को लागू करने से मालवेयर इंफेक्शन, जरूरी भुगतान में दिक्कतें या डेटा खोने जैसी संभावना कम हो सकती है।
व्यावसायिक लाभों के अलावा, संगठनों को इन उपकरणों को साइबर जोखिमों से बचाने के लिए भी सोचना चाहिए, ताकि संवेदनशील व्यवसाय और उन पर संग्रहीत डेटा सुरक्षित रहे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जियो प्लेटफार्म में एडीआईए की तरफ से 5683 रुपये का निवेश
दैनिक भास्कर हिंदी: जेएनयू में आया कोरोना का पहला मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: यूजर्स डेटा में सेंधमारी नहीं हुई, मामले की जांच जारी : जी5
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5000 के पार, अब तक 30 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत का चीनी निर्यात 50 लाख टन भी मुश्किल, ब्राजील से मिल रही शिकस्त