- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- So far 488 deaths due to corona in UP, total infected 15785
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी में कोरोना से अब तक 488 की मौतें, कुल संक्रमित 15785

हाईलाइट
- यूपी में कोरोना से अब तक 488 की मौतें, कुल संक्रमित 15785
लखनऊ, 18 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। यही वजह है कि गुरुवार को 630 नए मरीजों का पता चला, जिससे संक्रमितों की संख्या 15,785 तक पहुंच गई। वायरस के संक्रमण से अब तक 488 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 9638 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में 1203, आगरा में 1114, कानपुर शहर में 826, कानपुर देहात में 48,
मेरठ में 826, लखनऊ में 733, गजियाबाद में 774, जौनपुर में 444, फिरोजाबाद में 427, बुलंदशहर में 447, मुरादाबाद में 345, अलीगढ़ में 311, वाराणसी में 305, सहारनपुर में 318, बस्ती में 303, हापुड़ में 323, रामपुर में 282, बाराबंकी में 248, अमेठी में 247, संभल में 235, बिजनौर में 213, गाजीपुर में 228, मुजफ्फरनगर में 206, गोरखपुर में 205, अयोध्या में 197, मथुरा में 213, सिद्धार्थनगर में 185, आजमगढ़ में 169, हरदोई में 169, संतकबीर नगर में 168, बागपत में 184, प्रयागराज में 167, कन्नौज में 171, मैनपुरी में 172, देवरिया में 159, बरेली में 147, इटावा में 151, सुल्तानपुर में 145, गोंडा में 122, महराजगंज में 130, बहराइच में 114, रायबरेली में 113, जालौन में 120, अंबेडकर नगर में 114, फतेहपुर में 104, प्रतापगढ़ में 104, भदेाही में 105, उन्नाव में 103, अमरोहा में 89, पीलीभीत में 90, फरु खाबाद में 86, लखीमपुर खीरी में 87 और हाथरस में 108 लोग करोना के मरीज बन चुके हैं।
इसी तरह झांसी में 88, चित्रकूट में 77, शाहजहांपुर में 76, कुशीनगर में 76, औरैया में 71, एटा में 74, मऊ में 74, बलिया में 72, हमीरपुर में 66, बदायूं में 63, चंदौली में 62, कौशांबी में 63, शामली में 66, बलरामपुर में 52, श्रावस्ती में 51, सीतापुर में 49, मिर्जापुर में 48, महोबा में 48, बांदा में 38, कासगंज में 38, सोनभद्र में 29 और ललितपुर में कोरोना के 3 पॉजटिव मरीज पाए गए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन के खिलाफ लोगों का मूड 1962 जैसा
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 के पार, अब तक 44 की मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : भारत ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के निर्यात से प्रतिबंध हटाया
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व चाहता है : हसीना
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस, सप्ताहांत के पहले कोई राहत नहीं