कोविड-19 से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा

Spain overtakes China in case of death from Kovid-19
कोविड-19 से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा
कोविड-19 से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा
हाईलाइट
  • कोविड-19 से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा

मैड्रिड, 26 मार्च (आईएएनएस)। स्पेन में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या चीन में हुई मौतों के आंकड़ों को भी पार कर गई है। पिछले दिसंबर में चीन में ही यह महामारी पैदा हुई थी और फिर पूरी दुनिया में फैल गई।

वॉशिंगटन की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, इस घातक वायरस से स्पेन में अब तक 3,647 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में यह आंकड़ा 3,291 है।

स्पेन में कुल 49,515 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इस लिहाज से यहां इस वायरस से मृत्युदर 7.2 फीसदी है। वहीं हर दिन 20 फीसदी नए मामले बढ़ रहे हैं।

एफे न्यूज ने रिपोर्ट किया है कि देश की आपातकालीन सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख फर्नेडो सिमॉन के अनुसार हाल ही के दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों को देखकर लगता है स्पेन कोरोनावायरस मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

बुधवार को उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, यदि हम इसके उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंचे,तो भी हम इसके बहुत करीब हैं।

जारी हुए नए आंकड़े बताते हैं कि यह सप्ताह स्पेन के लिए बहुत मुश्किल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री, सल्वाडोर इला ने बुधवार को चीन के साथ चिकित्सा वस्तुओं के प्रावधान के लिए एक नई डील की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि डील में 550 मिलियन मास्क मिलेंगे, जबकि स्वास्थ्य संकट के पहले 10 दिनों में अब तक केवल छह मिलियन मास्क वितरित किए गए हैं। वहीं अगले चार से आठ हफ्तों में 5.5 मिलियन रैपिड टेस्टिंग किट और 11 मिलियन जोड़े दस्तानों की जरूरत होगी।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ये आपूर्ति साप्ताहिक आधार पर होगी। इसकी पहली खेप इस सप्ताह के अंत में पहली बार आएगी।

आईसीयू में निगरानी रखे गए मरीजों के लिए वेंटिलेटर की संख्या काफी कम है। अप्रैल और जून के बीच 950 वेंटिलेटर डिलिवरी होने की उम्मीद है।

Created On :   26 March 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story