कोविड केंद्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसओपी मजबूत करें : राष्ट्रीय आयोग

Strengthen SOP for protection of women in COVID centers: National Commission
कोविड केंद्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसओपी मजबूत करें : राष्ट्रीय आयोग
कोविड केंद्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसओपी मजबूत करें : राष्ट्रीय आयोग
हाईलाइट
  • कोविड केंद्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसओपी मजबूत करें : राष्ट्रीय आयोग

मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कोविड-19 केंद्रों में दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाओं के सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ इन अपराधों को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं को मजबूत बनाए।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा महाराष्ट्र में अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने इस बात पर गौर फरमाया कि क्या कोविड केंद्रों में महिला मरीजों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए इस तरह के मानक संचालन प्रक्रियाओं की स्थापना की गई है या नहीं।

आयोग की तरफ से एक प्रवक्ता ने कहा, उन्होंने कोविड उपचार केंद्रों में महिला रोगियों और चिकित्सकों संग छेड़खानी और दुष्कर्म के अपराधों पर अपनी पीड़ा व्यक्त कीं। कई अन्य चीजों के अलावा उन्होंने यहां काम करने वाले कर्मचारियों के पृष्ठभूमियों की भलीभांति जांच और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी बात कही।

एएसएन/एसजीके

Created On :   20 Oct 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story