मप्र में एक करोड़ से अधिक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की देने का लक्ष्य

Target to give two drops of life to more than one crore children in MP
मप्र में एक करोड़ से अधिक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की देने का लक्ष्य
अभियान मप्र में एक करोड़ से अधिक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की देने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में आज से शुरू हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत मध्य प्रदेश में एक करोड़ 11 लाख शून्य से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान दो मार्च तक चलेगा। एन.एच.एम. (टीकाकरण) के निदेषक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2008 के बाद पोलियो का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है। फिर भी पड़ोस के कुछ देशों में अभी भी पोलियो का वायरस सक्रिय है। यह वायरस कभी भी हमारे देश में पुन: प्रवेश कर सकता है। इसके लिये राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पोलियो लाइलाज बीमारी है और बच्चों में अपंगता का सबसे बड़ा कारक है। आसपास के राष्ट्रों में वर्तमान में पोलियो बीमारी विद्यमान होने के कारण बच्चों की डबल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये दो बूंद जिंदगी की खुराक के लिये प्रदेश में लक्षित समूह के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।

प्रदेश में एक करोड़ 39 लाख बी-ओपीवी वैक्सीन डोज, 1,266 कोल्ड चेन फोकल प्वांईट तक पहुंचा दिये गये हैं। पल्स पोलियो टीमों का गठन कर ब्लॉक स्तर पर शत-प्रतिशत प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है।

महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये आयोजित मेला स्थलों पर पोलियो दवा पिलाने के लिये ट्रांजिट बूथ स्थापित किये गये हैं। साथ ही एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहे, इसे ध्यान में रखते हुये नियमित टीकाकरण स्थलों, शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों के अतिरिक्त एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, हाई रिस्क क्षेत्रों यथा- ईंट भट्टे, क्रेशर, निर्माण स्थल, घुमक्कड़ आबादी एवं झुग्गी बस्तियों में भी मोबाइल टीम की व्यवस्था की गई है।

आईएएनएस

Created On :   27 Feb 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story