कोरोनावायरस संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 47 लाख के पार
वाशिंगटन, 18 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 47 लाख से अधिक हो गया है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी 3 लाख 15 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में सोमवार सुबह तक कुल 47 लाख 13 हजार 620 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 15 हजार 185 रही।
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 89 हजार 562 मौतों सहित संक्रमण के सर्वाधिक 14 लाख 86 हजार 515 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 81 हजार 752 मामलों के साथ रूस का स्थान है।
वहीं, 2 लाख 44 हजार 995 मामलों के साथ ब्रिटने, 2 लाख 41 हजार 08 मामलों के साथ ब्राजील, 2 लाख 30 हजार 698 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 25 हजार 435 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 79 हजार 693 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 76 हजार 369 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 49 हजार 435 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 20 हजार 198 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 34 हजार 716 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है।
महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 908 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 111 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 563 मौतों के साथ स्पेन और 16 हजार 118 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं।
Created On :   18 May 2020 12:00 PM IST