आगे तीन दिनों में मामलों की संख्या पेइचिंग में महामारी की स्थिति बताएगी
बीजिंग, 16 जून (आईएएनएस)। चीनी रोग रोकथाम और नियंत्रण केंद्र के मुख्य विशेषज्ञ वू च्वुनयो ने कहा कि पेइचिंग के शिनफाती बाजार में पैदा महामारी के दो संभावित स्रोत हैं। एक है प्रदूषित वस्तु के जरिए पेइचिंग आना और दूसरा है संक्रमित व्यक्ति के जरिए प्रसार। अब और अधिक डेटा की जांच की जा रही है।
वू च्वुनयो ने कहा कि पेइचिंग में पिछले दो महीनों के दौरान कोविड-19 का कोई मामला नहीं आया, लेकिन अब अचानक से वायरस का प्रसार हुआ है। सबसे बड़ी संभावना है कि वायरस विदेशों या बाहरी क्षेत्रों से पेइचिंग में आया हो।
उन्होंने कहा कि अब तक हजारों व्यक्तियों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट हो चुके हैं। उनमें 50 से अधिक पाजि़टिव मामले आए हैं। इससे जाहिर है कि अब वायरस कम दायरे में फैल रहा है। पेइचिंग शहर ने जल्दी कदम उठाए। व्यापक तौर पर फैलने की स्थिति सामने नहीं आई।
वू च्वुनयो ने कहा कि आने वाले तीन दिनों में नए मामलों की संख्या महामारी फैलने की स्थिति बताएगी। अगर संख्या में बड़ा इजाफा नहीं हुआ, तो महामारी फैलने की स्थिति स्थिर बनी रहेगी।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
Created On :   16 Jun 2020 9:31 PM IST