तीनों सेनाओं ने मुंबई में कोरोना योद्धाओं को दी सलामी

The three forces saluted the Corona warriors in Mumbai
तीनों सेनाओं ने मुंबई में कोरोना योद्धाओं को दी सलामी
तीनों सेनाओं ने मुंबई में कोरोना योद्धाओं को दी सलामी

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। मुंबई के लोग रविवार सुबह आसमान को उस समय हैरतभरी निगाहों से निहारने लगे, जब तीनों सेनाओं ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे फ्रंटलाइन वारियर्स (योद्धाओं) के सम्मान में फूल और पंखुड़ियां बरसाकर शानदार हवाई सलामी दी।

हेलीकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों ने खाली लेकिन खूबसूरत मरीन ड्राइव और मुंबई के अन्य हिस्सों में उड़ान भरी। भारतीय थलसेना, जलसेना और वायुसेना ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस और अन्य लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

हेलीकॉप्टरों ने कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे कुछ प्रमुख अस्पतालों के आसपास उड़ान भरी, जिनमें आईएनएचएस अश्विनी, सर जे.जे. हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल और कस्तूरबा हॉस्पिटल शामिल हैं।

सुखोई-30 विमान ने राजभवन से मरीन ड्राइव तक मार्च-पास्ट में उड़ान भरी, जबकि एमआई-17 और चेतक हेलिकॉप्टरों ने दक्षिण मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित अस्पतालों पर फूलों की वर्षा की। वहीं, अपने घरों से लोग इस खूबसूरत नजारे को खुशी व आश्चर्य के साथ निहारते रहे।

Created On :   3 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story