ट्विटर ने ब्लैक ट्रंप समर्थकों वाले फर्जी अकाउंट को सस्पेंड किया

Twitter suspends fake account of Black Trump supporters
ट्विटर ने ब्लैक ट्रंप समर्थकों वाले फर्जी अकाउंट को सस्पेंड किया
ट्विटर ने ब्लैक ट्रंप समर्थकों वाले फर्जी अकाउंट को सस्पेंड किया
हाईलाइट
  • ट्विटर ने ब्लैक ट्रंप समर्थकों वाले फर्जी अकाउंट को सस्पेंड किया

सैन फ्रांसिस्को, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। ट्विटर ने अेमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्लैक समर्थकों और उनके दोबारा चुने जाने के कैंपेन वाले कई अकाउंट को अपने प्लेटफार्म के नियम तोड़ने के लिए सस्पेंड कर दिया है।

वाशिंगटन पोस्ट में बुधवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लेमसन यूनिवर्सिटी के सोशल मीडिया रिसर्चर डेरेन लिनविल ने पाया कि इस तरह के दो दर्जन से ज्यादा अकाउंट सक्रिय हैं। इनमें से कई अपने ट्वीट में एक ही तरह की भाषा का प्रयोग किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, कई के काफी सारे फोलोवर्स हैं और सभी को अब सस्पेंड कर दिया गया है।

दो दर्जन से ज्यादा समान अकाउंट वाले नेटवर्क ने 265,000 रिट्वीट जेनरेट किए।

इनमें से कई अकाउंट ने अपने प्रोफाइल पिक्चर में ब्लैक आदमी की तस्वीर का उपयोग किया था, जिसे न्यूज रिपोर्ट या किसी अन्य सूत्रों से लिया गया था।

ट्विटर के प्रवक्ता ट्रेनटन कैनेडी ने एक बयान में कहा, हमारी टीम इस तरह की एक्टिविटी की कड़ाई से खोज कर रही है और अगर ट्वीट्स को नियमों को उल्लंघन करता पाया गया तो, नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

ब्लैक ट्रंप समर्थकों वाला फर्जी अकाउंट्स बीते दो महीने से अपनी गतिविधि बढ़ा रहा था।

आरएचए/एसकेपी

Created On :   14 Oct 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story