उप्र : झांसी जेल में अब 128 कैदी कोरोना पॉजिटिव

UP: 128 prisoners now corona positive in Jhansi jail
उप्र : झांसी जेल में अब 128 कैदी कोरोना पॉजिटिव
उप्र : झांसी जेल में अब 128 कैदी कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • उप्र : झांसी जेल में अब 128 कैदी कोरोना पॉजिटिव

झांसी (उत्तर प्रदेश), 24 जुलाई (आईएएनएस)। झांसी जिला जेल में 128 कैदी कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद जेल के चार बैरकों को अस्पताल में तब्दील किया गया है। पहले 120 कैदी पॉजिटिव पाए गए थे।

महानिदेशक (जेल) के एक प्रवक्ता ने कहा, दो कैदी में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जबकि 126 कैदी में लक्षण नहीं थे।

झासी में अब तक जिला जेल में 748 कैदियों की जांच हुई, जिसमें से 126 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट झांसी आंध्र वामसी ने कहा, चार बैरकों को कोरोना अस्पताल में बदल दिया गया है, जिसमें 120 कैदियों को भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा, हमने चौबीसों घंटे निगरानी के लिए तीन मेडिकल टीमों को जेल भेजा है। टीमें पर्याप्त रूप से सुसज्जित हैं और जरूरत पड़ने पर हम मरीजों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए तैयार हैं।

9 जुलाई को बुखार की शिकायत के साथ एक कैदी को जिला अस्पताल भेजा गया, जिसको जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। बाद में, एक और कैदी में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, उसे भी पॉजिटिव पाया गया।

एक जेल अधिकारी ने कहा, इसके बाद जेल में 1,110 कैदियों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोनावायरस प्रसार की जांच सभी परिस्थितियों में जेलों में होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जेलों के कैदियों और कर्मचारियों की कोरोनावायरस जांच करानी चाहिए और नियमित सेनिटाइजेशन के अलावा सभी जेलों में साफ सफाई बरकरार रखना चाहिए।

Created On :   24 July 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story