कोरोना से दिल्ली को बचाने के लिए सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला रहे केजरीवाल: बीजेपी

Why Kejriwal is not calling an all-party meeting to save Delhi from Corona: BJP
कोरोना से दिल्ली को बचाने के लिए सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला रहे केजरीवाल: बीजेपी
कोरोना से दिल्ली को बचाने के लिए सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला रहे केजरीवाल: बीजेपी
हाईलाइट
  • कोरोना से दिल्ली को बचाने के लिए सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला रहे केजरीवाल: बीजेपी

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि दिल्ली के बुरे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को सभी दलों से विचार-विमर्शकरने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए, मगर वो इससे किनारा कस रहे हैं।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, कई बार कहने के बाद भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज तक सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई, कोरोना से निपटने के लिए विपक्ष द्वारा दिए गए एक भी लिखित सुझावों को नहीं माना। केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया और अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए दोबारा से लॉकडाउन लगाने की बात कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना से दिल्ली को संभालने में फिर से मुख्यमंत्री केजरीवाल विफल रहे। ऐसे में दिल्लीवासियों को बचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से अपील करते हुए कहा, संवाद से काम लीजिए, नौसिखियों की तरह सरकार मत चलाइए, दिल्ली की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत ऑल पार्टी मीटिंग बुलाइए।

एनएनएम-एसकेपी

Created On :   18 Nov 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story