वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे स्पेशल 2019: जानिए क्या होती है हेपेटाइटिस बीमारी

World Hepatitis Day Special 2019: Know about hepatitis disease
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे स्पेशल 2019: जानिए क्या होती है हेपेटाइटिस बीमारी
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे स्पेशल 2019: जानिए क्या होती है हेपेटाइटिस बीमारी

डिजिटल डेस्क। आज के समय में अधिकांश लोग किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग लिवर को बेकार कर देने वाले हेपेटाइटिस संक्रामण दुनिया का सबसे का बड़ा संक्रामण रोग बन गया है। जिससे हर साल करीब 14 लाख लोगों की मौत हो रही है। हेपेटाइटिस के पांच प्रकार होते हैं, A, B, C, D,E। इनमें से  B और C सबसे ज्यादा खरतनाक होते हैं। (WHO) के मुताबिक दुनिया भर में 32.5 करोड़ लोग हेपेटाइटिस B और C से जूझ रहे हैं। जिसके लिए (WHO) ने इस साल 28 को मनाए जाने वाले हेपेटाइटिस डे की थीम "इनवेस्ट इन इलिमिनेटिंग हेपेटाइटिस रखी है"।

 

Created On :   28 July 2019 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story