ट्विस्टिंग कैमरा स्मार्टफोन के लिए श्याओमी ने पेटेंट का आवेदन किया

बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने ट्विस्टिंग कैमरा सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट का आवेदन किया है। इसके चलते डिवाइस प्राइमरी और सेल्फी शूटर के रूप में कार्य कर सकेगा।
कंपनी द्वारा एक ट्विस्टिंग कैमरा मॉड्यूल के लिए पेटेंट चाइना नेशनल इंटेलेक्च ुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ दायर किया गया है।
पेटेंट की इमेज के अनुसार, स्मार्टफोन में दो भाग शामिल होंगे। इसमें निचला आधा बड़ा हिस्सा होगा, जबकि छोटा आधा कैमरा मॉड्यूल रहेगा।
गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरे के मॉड्यूल बाद वाले हिस्से को घुमाया (ट्विस्टेंड किया) जा सकता है, जिसके बाद सेल्फी शूटर के रूप में कार्य करने के लिए रियर कैमरा मॉड्यूल सामने आता है।
इसके अतिरिक्त, कंपनी ने पांच पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ एक फोल्डेबल स्मार्टफोन का भी पेटेंट कराया।
पेटेंट के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन में एक आउटवर्ड-फोल्डिंग स्क्रीन है और यह बात पर निर्भर करता है कि यूजर इसे कैसे रखता है। पांच कैमरे या तो रियर कैमरे या फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं।
Created On :   28 April 2020 5:32 PM IST