शाओमी ने वैश्विक बाजार के लिए सुरक्षित एमआईयूआई12 लॉन्च किया
By - Bhaskar Hindi |20 May 2020 1:30 PM IST
शाओमी ने वैश्विक बाजार के लिए सुरक्षित एमआईयूआई12 लॉन्च किया
बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने वैश्विक बाजारों के लिए इन-हाउस एंड्रॉइड-आधारित स्किन एमआईयूआई12 का नवीनतम संस्करण जारी किया है।
इस नए वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और मौजूदा फीचर्स में सुधार किया गया है।
जीएसएमएरीना के अनुसार, एमआईयूआई12 में प्राइवेसी सेक्शन को बड़े पैमाने में अपग्रेड किया गया है।
अगर एप किसी संवेदनशील फीचर जैसे कैमरा, माइक्रोफोन, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन आदि को एक्सेस करता है तो, ओएस अब हर बार आपको सूचित करेगा।
एमआईयूआई12 स्टॉक एंड्रॉइड 10 नेविगेशन जेस्चर, नया क्विक रिप्लाई फीचर, फ्लोटिंग विंडो और एक नया यूनिवर्सल कास्टिंग फीचर भी है, जो मिराकास्ट स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
शाओमी ने जून के अंत तक अपडेटेड फोन को रिलीज करने की योजना बनाई है।
Created On :   20 May 2020 7:00 PM IST
Tags
Next Story