- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Xiaomi set to launch MIUI-12 worldwide on May 19
दैनिक भास्कर हिंदी: श्याओमी 19 मई को एमआईयूआई-12 को विश्वभर में लॉन्च करने को तैयार

हाईलाइट
- श्याओमी 19 मई को एमआईयूआई-12 को विश्वभर में लॉन्च करने को तैयार
बीजिंग, 9 मई (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने चीन में अपने नए एंड्रॉएड स्किन एमआईयूआई-12 की घोषणा कर दी है। कंपनी अब इसे 19 मई को दुनियाभर में लॉन्च करने को तैयार है। एमआईयूआई-12 लॉन्च की तारीख को कंपनी ने एक सरल गणित पहेली के साथ प्रकट किया है, जिसका उत्तर 19 तारीख के तौर पर सामने आ रहा है।
एंड्रॉएड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि श्याओमी एमआईयूआई के चीनी और वैश्विक संस्करणों के लिए एक अलग रिलीज शेड्यूल को फॉलो कर रही है, इसलिए श्याओमी और रेडमी फोन के वैश्विक संस्करणों के अपडेट शेड्यूल का खुलासा केवल 19 मई को होगा। एमआईयूआई-12 में अपडेटेड डार्क मोड 2.0, रीडिजाइन्ड कैमरा एप, नए ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले थीम, प्राइवेसी ऑप्शन, नए लाइव वॉलपेपर और बहुत से लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगा।
कैमरा एप को अपडेट किया गया है, जबकि नए मल्टी-टास्किंग फीचर जैसे विंडो मोड भी पेश किए गए हैं। इस डिवाइस में उन्नत स्वास्थ्य निगरानी उपकरण भी हैं, जैसे कि उपयोगकर्ता के नींद चक्र (स्लीप सायकल) को 96 प्रतिशत सटीकता के साथ ट्रैक करना। श्याओमी वैश्विक लॉन्च के कुछ समय बाद ही एमआईयूआई-12 के भारतीय वैरिएंट को बाजार में उतार सकती है। हालांकि, डेवलपर्स ने भारत में इस डिवाइस के लिए बीटा टेस्टर पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लावा ने 600 कर्मचारियों के साथ फिर से उत्पादन शुरू किया
दैनिक भास्कर हिंदी: गृहमंत्री अमित शाह बोले- मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं है
दैनिक भास्कर हिंदी: दूसरे देशों से लौट रहे भारतीयों के क्वोरंटीन के लिए गौतमबुद्धनगर में 34 होटल सुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल के स्टार्टअप ने प्रभावी क्वारंटीन के लिए बनाया ट्रैकिंग एप
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : हांगकांग में प्रतिबंधों में ढील, नया मामला नहीं