मलेशिया ने जापान को प्लेआफ मैचों में हराया, फ्रांस ने चिली को दी मात
डिजिटल डेस्क, राउरकेला। मलेशिया ने शनिवार को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप में 13वें से 16वें स्थान के प्लेआफ मैचों में दो एशियाई टीमों के बीच मुकाबले में जापान को 3-2 से हराया। वहीं, फ्रांस ने चिली को 4-2 से मात दी।
मलेशिया ने दिन के मैच में शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उसने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान को करीबी मुकाबले में शेलो सिल्वरियस के दो गोलों का फायदा उठाते हुए हराया। जापान के काइतो तनाका ने 7वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर सिल्वरियस के शुरूआती गोल को बेअसर करने के बाद हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।
मलेशिया ने तीसरे क्वार्टर में दो बार गोल किया, जबकि जापान केवल एक का ही प्रबंधन कर सका, इस प्रकार मैच जीतने और 14वें स्थान पर रहने के अपने प्रयास में पीछे रह गए। सिल्वरियस ने 31वें मिनट में फिर से मलेशिया को बढ़त दिला दी, लेकिन सेरेन तनाका द्वारा मैदानी गोल करने पर जापान ने सेकंड के भीतर स्कोर को फिर से बराबर कर 2-2 कर दिया।
लेकिन दो मिनट बाद सुहैमी शाहमी ने एक और गोल कर मलेशिया को 3-2 से आगे कर दिया। तीसरे क्वार्टर के अंत में जापान ने काफी दबाव बनाया लेकिन मलेशियाई डिफेंस ने उसे विफल कर दिया। इस दौरान उन्हें पांच पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन एक को भी गोल में नहीं बदल सके।
मलेशिया को भी दो कार्ड मिले, 52वें मिनट में रोजली रमजान के लिए ग्रीन और 58वें मिनट में नजमी जजियान के लिए एक येलो कार्ड लेकिन जापान मैन एडवांटेज का फायदा नहीं उठा सका। दिन के दूसरे मैच में, फ्रांस ने चिली को 4-2 से हरा दिया, उसके शीर्ष स्कोरर विक्टर शार्लेट ने पेनल्टी कार्नर के माध्यम से दो गोल किए।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Jan 2023 6:31 PM IST