Grammy Awards 2020 : 18 साल की बिली को 5 ग्रैमी, लेडी गागा ने भी जीते दो अवॉर्ड, पढ़िए पूरी लिस्ट

Grammy Awards 2020 : 18 साल की बिली को 5 ग्रैमी, लेडी गागा ने भी जीते दो अवॉर्ड, पढ़िए पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस में रविवार को ग्रैमी अवॉर्ड के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिग्गज गायिका लेडी गागा ने विजुअल मीडिया के लिए लिखे गए गाने के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता। 62वां ग्रैमी में लेडी गागा को अपने सॉन्ग "आई विल नेवर लव अगेन" के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें बेस्ट कंपाइलेशन साउंड ट्रैक फॉर विजुअल मीडिया (ए स्टार इज बॉर्न) के लिए भी अवॉर्ड मिला है। सबसे ज्यादा 8 केटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को ट्रुथ हर्ट्स के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स अवॉर्ड मिला। 6 केटेगरी में नॉमिनेटेड बिली एलिश ने 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीते। जिसमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एलबम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट न्यू आर्टिस्ट और बेस्ट पॉप वोकल एलबम शामिल हैं। 18 साल की बिली इस अवॉर्ड को जीतने वाली सबसे युवा कलाकार हैं।

लेडी गागा के इस वर्ष के शो में तीन नॉमिनेशन थे। सॉन्ग ऑफ़ द ईयर ("ऑलवेज रिमेम्बर अस दिस वे"), विजुअल मीडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपाइलेशन साउंडट्रैक (ए स्टार इज बॉर्न), और बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर विजुअल मीडिया ("आई विल नेवर लव अगेन" फिल्म वर्जन)। तीन में से उन्होंने दो अवॉर्ड जीते हैं: बेस्ट कंपाइलेशन साउंडट्रैक और बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर विजुअल मीडिया।

लेडी गागा ने 11वीं बार जीता ग्रैमी
इस अवॉर्ड को नताली हेम्बी, हिलेरी लिंडसे और आरोन रिटेयरे के साथ शेयर किया। 2018 में रिलीज हुई फिल्म "ए स्टार इज बॉर्न" के लिए लेडी गागा ने इस गाने को लिखा था। इस अवॉर्ड के साथ लेडी गागा के कुल 11 ग्रैमी हो गए हैं, जबकि हेम्बी और आरोन के लिए यह करियर का पहला ग्रैमी है। लिंडसे के करियर का यह तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। 33 वर्षीय संगीतकार को पिछले साल भी विजुअल मीडिया के लिए लिखे गए गाने के लिए और बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता था।

अमेरिकन रैपर को मरणोपरांत मिला अवॉर्ड
एलिसिया कीज ने कार्यक्रम को होस्ट किया। अमेरिकन रैपर निप्से हसल को मरणोपरांत पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ‘रैक्स इन द मिडिल’ गाने के लिए यह अवॉर्ड मिला। इस दौरान उनके भाई, दादी और मंगेतर लॉरेन मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन और उनकी बेटी को श्रद्धांजलि दी।

पढिए पूरी लिस्ट:

 

विजेता अवॉर्ड सॉन्ग/एलबम
बिली एलिश सॉन्ग ऑफ द ईयर बैड गाय
बिली एलिश एलबम ऑफ द ईयर व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप
बिली एलिश बेस्ट न्यू आर्टिस्ट -
बिली एलिश बेस्ट पॉप वोकल एलबम व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप
बिली एलिश रिकॉर्ड ऑफ द ईयर  बैड गाय
लिज्जो बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स ट्रुथ हर्ट्स
लिज्जो बेस्ट ट्रेडीशनल आर एंड बी परफॉर्मेन्स जेरोम
लिज्जो   बेस्ट अर्बन कंटेम्परेरी एलबम कॉज आई लव यू
डेव चैपल बेस्ट कॉमेडी एलबम स्टिक्स एंड स्टोन्स
डेन-शाय बेस्ट कंट्री डुओ ग्रुप परफॉर्मेन्स स्पीचलेस
पीजे मॉर्टन बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग से सो
लिल नेस एक्स- बिली रे सायरस बेस्ट पाॅप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेन्स ओल्ड टाउन रोड
एंडरसन पाक बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेन्स कम होम
एल्विस कोस्टेलो-द इम्पोस्टर्स बेस्ट ट्रेडीशनल पॉप वोकल एलबम लुक नाऊ
गैरी क्लार्क जूनियर बेस्ट रॉक परफॉर्मेन्स दिस लैंड
द कैमिकल ब्रदर्स बेस्ट डांस इलेक्ट्रॉनिक एलबम नो जियोग्राफी
द कैमिकल ब्रदर्स बेस्ट डांस रिकाॅर्डिंग गॉट टू कीप ऑन
रोड्रिग्रो वाय गैब्रिएला बेस्ट कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंटल एलबम  मेटावॉल्यूशन
डीजे खालिद   बेस्ट रैप /संग परफॉर्मेन्स  हायर
विली नेलसन बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेन्स राइड मी बैक होम
टायलर द क्रिएटर बेस्ट रैप एलबम इगोर
विली नेलसन बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेन्स राइड मी बैक होम
जे कोल, डकोरी नैच, एंथोनी व्हाइट, 21 सेवेज  बेस्ट रैप सॉन्ग ए लॉट 
गैरी क्लार्क जूनियर बेस्ट कंटेम्परेरी ब्लूस एलबम दिस लैंड
केज द एलिफेंट बेस्ट रॉक एलबम सोशल कूस
मिशेल ओबामा बेस्ट स्पोकन वर्ड बीकमिंग 
सारा बेरीलेस बेस्ट अमेरिकन रूट्स परफॉर्मेन्स सेंट हॉनेस्टी
वैम्पायर वीकेंड बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम फादर ऑफ द ब्राइड 
बेयॉन्से बेस्ट म्यूजिक फिल्म होमकमिंग 
तान्या टकर बेस्ट कंट्री एलबम व्हाइल आई एम लिव इन
तान्या टकर बेस्ट कंट्री सॉन्ग ब्रिंग माय फ्लॉवर्स नाऊ
निप्से हसल बेस्ट रैप परफॉर्मेन्स रैक्स इन द मिडिल
पीटर केटर बेस्ट न्यू एज एलबम विंग्स
एस्परेंजा स्पालडिंग बेस्ट जैज वोकल एलबम 12 लिटिल स्पैल्स

Created On :   27 Jan 2020 4:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story