Donald Trump: ट्रंप ने कतर की सुरक्षा के लिए जारी किया आदेश, हमलावर देशों को दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की सुरक्षा को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया कि अगर कोई देश दोहा की तरफ आंख उठाकर देखता है तो उस पर अमेरिका सैन्य हमला करेगा। इस आदेश पर ट्रंप ने हस्ताक्षर भी कर दिया है। बताते चलते है कि पिछले महीने इजरायल ने कतर की राजधानी में जोरदार हवाई हमला किया था। इसमें हमास के नेताओं को निशाना बनाया गया था। इस हमले की कई देशों ने कड़ी निंदा भी की थी।
ट्रंप ने आदेश में क्या कहा?
ट्रंप ने इस आदेश में लिखा, "अगर कतर पर किसी भी तरह का सैन्य हमला होता है तो उसे अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जाएगा। ऐसे हमले की स्थिति में संयुक्त राज्य अमेरिका और कतर शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए राजनयिक, आर्थिक और यदि आवश्यक हो तो सैन्य उपाय करेगा।"
खाड़ी के कई देशों की तरह अमेरिकी सेना की मेजबानी कतर करता है। इसके बदले में वॉशिंगटन उसे सुरक्षा की गांरटी मुहैया करवाता है। इजरायल अमेरिका का सहयोगी देश है। लेकिन, इस हमले को लेकर कई सवाल भी खड़े होते हैं, क्योंकि यह बात कतर के अधिकारियों के लिए एक बहुत बड़ा झटका था।
हमास ने इस हमले को लेकर किया दावा
इजरायल के इस हमले के बाद वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहा पर हमास को सुरक्षा देने के आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा कि गाजा में युद्ध विराम के लिए कतर मध्यस्थ करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं, इस हमले के बाद हमास ने दावा किया था कि इस हमले में उसका कोई भी वरिष्ठ नेता नहीं मार है। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा था कि इस हमले में अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमला करने की योजना बनाने वाला है। साथ ही बताया कि इसमें खलील अल-हय्या का बेटा मौत के घाट उतर गया है।
ट्रंप ने कतर को सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा, "अमेरिका के रक्षा मंत्री विदेश मंत्री और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के साथ समन्वय बनाकर कतर की सुरक्षा की योजना बनाएंगे, ताकि अगर दोहा पर कोई देश हमला करेगा तो उसे तुरंत जवाब दिया जाए।"
Created On :   2 Oct 2025 2:57 AM IST