अमेरिका: हवाई सेवाओं पर दिखने लगा शटडाउन का असर, हजार से ज्यादा फ्लाइट रद्द

हवाई सेवाओं पर दिखने लगा शटडाउन का असर, हजार से ज्यादा फ्लाइट रद्द
अमेरिका में शटडाउन को 38 दिन हो गए है ,धीरे-धीरे इसका असर दिखने लगा है। अबकी बार का शटडाउन अब तक का सबसे लंबा शटडाउन है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान सबसे लंबा शटडाउन 35 दिनों का था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में कई दिनों से जारी शटडाउन का व्यापक असर अब हवाई सेवाओं पर देखा जा रहा है। शटडाउन से हजार से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी गई। अमेरिकी मीडिया ने इसकी जानकारी दी। आपको बता दें अमेरिकी सरकार ने पहले ही 40 हवाई अड्डों पर 10 फीसदी फ्लाइट के संचालन में कटौती की चेतावनी जारी की दी थी। शटडाउन के कारण हजारों हवाई यातायात नियंत्रक और परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) के निरीक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं।

एफएए ने आगे कहा कि उड़ाने रद्द करने का फैसला वेतन न मिलने की वजह से हो रही वित्तीय कठिनाई के कारण लिया गया है। शटडाउन से कर्मचारियों की कमी के बीच सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए ये कदम उठाना जरूरी है। शुरुआत में 4 प्रतिशत की कटौती लागू की गई, साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कांग्रेस किसी वित्तीय समझौते पर सहमत नहीं होती है, तो अगले सप्ताह कटौती को बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जा सकता है। स्थिति के बरकरार रहने पर एफएए ने कहा एयरलाइनों को मंगलवार को इन हवाई अड्डों के लिए अपनी 6 फीसदी उड़ानें, गुरुवार को 8 फीसदी और अगले शुक्रवार को 10 फीसदी उड़ानें कैंसिल करनी पड़ जाएगी।

आपको बता दें अमेरिका में शटडाउन को 38 दिन हो गए है और धीरे-धीरे इसका असर दिखने लगा है। यह अब तक का सबसे लंबा शटडाउन है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान सबसे लंबा शटडाउन 35 दिनों का था।

अमेरिकी मीडिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विमानन विश्लेषण कंपनी सिरियम के आंकड़ों के मुताबिक 7 से लेकर 9 नवंबर के लिए 1,700 से अधिक फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के आदेश के मुताबिक, अमेरिका के प्रमुख शहरों के 40 हवाई अड्डों पर डोमेस्टिक फ्लाइट के संचालन में 4 फीसदी की कटौती की गई। बताया जा रहा है कि जिन हवाई अड्डों की सेवाएं बाधित हुई हैं, उनमें अटलांटा, डेनवर, नेवार्क, शिकागो, ह्यूस्टन और लॉस एंजिल्स सहित अन्य शामिल हैं।



Created On :   8 Nov 2025 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story