Iran Protest: ईरानी सुप्रीमो लीडर खामेनेई ने दिया बड़ा बयान, ट्रंप पर विरोध प्रदर्शन और देश को हथियाने के लगाए गंभीर आरोप

ईरानी सुप्रीमो लीडर खामेनेई ने दिया बड़ा बयान, ट्रंप पर विरोध प्रदर्शन और देश को हथियाने के लगाए गंभीर आरोप
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ट्रंप पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने उन्हें एक अपराधी बताया है। इसके साथ ही ट्रंप पर देश को हड़पने के इरादे को जाहिर किया है।

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। जिनके समर्थन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयान दे रहे हैं। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ट्रंप पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने उन्हें एक अपराधी बताया है। इसके साथ ही ट्रंप पर देश को हड़पने के इरादे को जाहिर किया है।

क्या बोले ईरानी सुप्रीमो लीडर?

अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अपराधी करते हुए ईरान को हड़पने की बात कही है। ट्रंप का यही मकसद उन्होंने बताया है। इसके अलावा देश में जितने लोगों की प्रदर्शन के दौरान मौत हुई है, उसका जिम्मेदार भी ट्रंप को ठहराया है। उनका कहना है कि उनकी वजह से ही देश में हिंसा और नुकसान हो रहे हैं।

ट्रंप को ठहराया दोषी

ईरानी सुप्रीमो लीडर खामेनेई ने बताया कि ईरान में हुए नुकसान और बर्बादी बदनामी के आरोप में ट्रंप को दोषी है। देश में चल रही राजद्रोही गतिविधियों में अमेरिका का ही हाथ है। जिसकी योजना अमेरिका ने बनाई है और यह कार्रवाई हो रही है। अमेरिका का मकसद है कि वह ईरान को हथियाना चाहता है। उन्होंने आगे बताया कि इस्लामिक क्रांति की शुरुआत से लेकर अब तक ईरान पर अमेरिका ने अपना दबदबा खो दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईरान को दोबारा से अपने सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक इलाके में अपना दबदबा लाना चाहते हैं। यह बात ट्रंप की नहीं है बल्कि अमेरिका की हमेशा से ही पॉलिसी भी रही है।

ईरान में प्रदर्शन के दौरान अब तक कितनी हुई मौतें

ईरान में यह विरोध प्रदर्शन बड़े पैमाने पर फैल गया है। वहां पर शुरुआत में कारोबारियों ने महंगाई के खिलाफ सरकार का विरोध शुरू किया था। लेकिन इसने तेजी से पैर फैला लिए और इसमें देश के कई लोग शामिल हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इन प्रदर्शनों के दौरान 2 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जबकि मानव अधिकार संगठन ने इन आंकड़ों को गलत बताते हुए 3,500 मृतकों का दावा किया है। वहीं, 20000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जाना बताया जा रहा है।

Created On :   17 Jan 2026 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story