ईरान में विस्फोट से 3 इमारतें गिरीं, 7 की मौत
- बचाव अभियान जारी
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के तबरेज शहर में रविवार को एक विस्फोट के बाद तीन रिहायशी इमारतें गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, विस्फोट तड़के करीब तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) एक दो मंजिली इमारत में हुआ। शिन्हुआ ने पूर्वी अजरबैजान प्रांत के संकट प्रबंधन संगठन के महानिदेशक मोहम्मद बाकर होनरबार के हवाले से कहा, विस्फोट के प्रभाव से इमारत और आसपास के दो भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।
उन्होंने कहा कि विस्फोट से आसपास की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है, खिड़कियां टूट गईं। फार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि घायलों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईआरएनए ने बताया कि मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया गया। बचाव अभियान जारी है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 March 2023 9:00 PM IST