Trump Tariffs on Scott Besant: 'भारत ने स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद...' 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिका का पहली बार आया बयान

भारत ने स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद... 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिका का पहली बार आया बयान
  • भारत पर अमेरिका ने लगाया कुल 50 फीसदी टैरिफ
  • ट्रंप टैरिफ लागू होने के बाद पहली बार अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिया ये बयान
  • पीएम मोदी और ट्रंप के रिश्तें है बहुत जटिल

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुर्माने के तौर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। वह आज यानी बुधवार से लागू हो गया है। जो 25 से बढ़कर अब 50 फीसदी हो चुका हैं। इसको लेकर दोनों देशों से राहत के संकेत भी मिले हैं। वहीं, अब टैरिफ लागू होने के पहली बार अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये 'उलझा हुआ मामला' लग रहा है, लेकिन उन्होंने यकीन जताते हुए कहा कि दोनों देश 'आखिरकार' एक मेज पर आ जाएंगे।

बात दें कि अमेरिका ने भारत पर रूस से कच्चे तेल खरीद के लिए 25 फीसदी का जुर्माना लगाया है। अब भारत अमेरिका सामान भेजता है तो कुल 50 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा।

मई और जून में हो जाता व्यापार समझौता

बॉक्स बिजनेस के साथ बातचीत के दौरान अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मई या जून के महीने में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता हो जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नई दिल्ली का रुख 'प्रदर्शनकारी' रहा है। उनके पहले बयानों से बिल्कुल उलट है। उन्होंने अपने पिछले बयानों में कहा था कि नई दिल्ली का रुख 'थोड़ा असहयोगी' था।

रूस से कमा रहे मुनाफा

अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा, "भारत ने स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद टैरिफ पर बातचीत शुरू कर दी थी, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। मुझे लगा था कि मई या जून तक हम कोई समझौता कर लेंगे। मुझे लगा था कि भारत हमारे शुरुआती समझौतों में शामिल हो सकता है और उन्होंने बातचीत में हमारा साथ दिया। रूस से कच्चे तेल की खरीद का पहलू भी है, जिससे वे मुनाफा कमा रहे हैं।"

पीएम मोदी और ट्रंप के रिश्तें

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच संबंधों को लेकर बेसेंट ने कहा, "यह एक बहुत ही जटिल रिश्ता है। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच इस लेवल पर बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे लगता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, आखिरकार हम एक साथ आएंगे।"

अमेरिका घाटे वाला देश

स्कॉट बेसेंट ने कहा, "अमेरिका घाटे वाला देश है। जब व्यापार संबंधों में दरार आती है, तो घाटे वाले देश को फायदा होता है। चिंता अधिशेष यानी सरप्लस वाले देश को होनी चाहिए। इसलिए, भारत हमें बेच रहा है। उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं और हमारा उनके साथ बहुत बड़ा घाटा है।"

Created On :   27 Aug 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story