China USA Tariffs: अमेरिका से चीन को टैरिफ पर मिली कुल 180 दिन की राहत, ड्रेगन ने जाहिर की खुशी

अमेरिका से चीन को टैरिफ पर मिली कुल 180 दिन की राहत, ड्रेगन ने जाहिर की खुशी
  • अमेरिका ने चीन पर लगाए टैरिफ को 90 दिनों के लिए किया स्थगित
  • इससे पहले द्विपक्षीय व्यापारिक हुए बैठक
  • डोनाल्ड ट्रंप ने की इसकी घोषणा

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं, चीन और अमेरिका के बीच में नजदीकियां बढ़ रही है। एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को नवंबर 2025 तक के लिए राहत दी है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में अमेरिका ने चीन पर भारी भरकम 245 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसके एक महीने बाद 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। कुल मिलाकर चीन को अमेरिका से 180 दिन की राहत मिल गई हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

डोनाल्ड ट्रंप ने बीते मंगलावर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर जानकारी साझा करते हुए कहा था, "मैंने अभी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद चीन पर टैरिफ सस्पेंसन 90 दिनों के लिए और बढ़ जाएगा। समझौते से जुड़ी अन्य सभी चीजें समान रहेंगी।" ट्रंप के इस फैसले पर चीन ने खुशी जाहिर की है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के इस फैसले के पहले दोनों देशों के बीच लंदन और स्टॉकहॉम में ट्रेड बैठक हुई थी। मौजूदा समय में अमेरिका ने चीन के सामानों पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है, लेकिन अप्रैल 2025 में चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी गई थी, इसके जबाव में अमेरिका पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात की गई थी। अब टैरिफ होल्ट होने का मतलब है कि चीन से अमेरिका निर्यात होने वाले सामानों पर केलव 30 प्रतिशच का टैरिफ लगेगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। इस फैसले से दोनों देशों के बाजारों में स्थिरता और वैश्विक व्यापार के लिए समर्थन में सहायता होगी।

ट्रंप ने जिनपिंग की तारीफ

वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनबीसी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिनों के लिए और बढ़ा दी है, जो नवंबर 2025 तक के लिए हैं। पिछले 90 दिनों की तय सीमा बीते मंगलवार को सप्ताह होने वाली थी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ट्रंप ने रोक को आगे बढ़ाने की घोषणा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तारीफ भी की थी।

Created On :   13 Aug 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story