PM Modi-Zelensky Conversation: रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले - 'हमारे शांति प्रयासों के समर्थन में भारत'

रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले - हमारे शांति प्रयासों के समर्थन में भारत
  • जेलेंस्की ने मोदी से फोन पर बातचीत की
  • रूस के हमले के बारे में दी जानकारी
  • यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भारतीय पीएम से रूस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चा हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच बीते 3 साल से युद्ध जारी है। इस जंग से दोनों ही देशों खासकर यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनसे बातचीत की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक पर विस्तार से चर्चा की।'

रूसी हमलों की दी जानकारी

इस दौरान जेलेंस्की ने मोदी को यूक्रेन पर हुए ताजा रूसी हमलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा- 'मैंने उन्हें (पीएम मोदी को) हमारे ऊपर रूसी हमलों के बारे में बताया, खासकर कल जापोरिझिया में बस स्टेशन पर हुए हमले के बारे में, जहां रूस ने जानबूझकर एक शहर पर बमबारी की, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए।'

हमारे समर्थन में भारत

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में बताया, 'भारत हमारे शांति प्रयासों का समर्थन कर रहा है और इस बात पर सहमत है कि यूक्रेन से जुड़ा हर फैसला यूक्रेन की भागीदारी के साथ ही होना चाहिए।' इसके साथ ही जेलेंस्की ने यह भी बताया कि जेलेंस्की ने मोदी से रूस पर प्रतिबंध लगाने पर भी बात की।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी। इस बातचीत में दोनों ने भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा था, मेरी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी और डिटेल बातचीत हुई। मैंने यूक्रेन के हालात पर जानकारी शेयर करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा। हमने अपने आपसी सहयोग बढ़ाने और भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मैं इस साल के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा का इंतजार कर रहा हूं।

Created On :   11 Aug 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story