बिलावल भुट्टो के बयान के बाद पाक मंत्री शाजिया मर्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर, एटम बम हमले की दे डाली धमकी

बिलावल भुट्टो के बयान के बाद पाक मंत्री शाजिया मर्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर, एटम बम हमले की दे डाली धमकी
पाकिस्तान के बिगड़े बोल बिलावल भुट्टो के बयान के बाद पाक मंत्री शाजिया मर्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर, एटम बम हमले की दे डाली धमकी
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के जहरीले बयान के बाद भारत में विरोध

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के बाद भारत में विरोध थमा नहीं कि पाक मंत्री शाजिया मर्री ने धमकी भरे बयान देकर मामले को तूल दे दिया है। पाक मंत्री मर्नी ने कहा है कि हमारा न्यूक्लियर स्टेटस खामोश के लिए नहीं है। पाक मंत्री के इस बयान के बाद दोनों मुल्कों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। दरअसल, शाजिया मर्री बिलावल भुट्टो के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं। इसी दौरान भारत के खिलाफ जहर उगला है। उनके इस बयान का भारत में जमकर विरोध होना शुरू हो गया है।  

शाजिया मर्री ने उगला जहर

शाजिया ने कहा कि हम भारत के खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं बल्कि हिंदुस्तान में मौजूद मोदी सरकार के खिलाफ हमारी शिकायत है। उन्होंने आगे कहा कि आप बार-बार पाकिस्तान पर इल्जाम लगाते रहेंगे और पाकिस्तान चुपचाप सुनता रहेगा तो ऐसा नहीं होने वाला है। शाजिया ने आगे मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सुधर जाओ, जो बिलावल भुट्टो के पुतले जलाने की धमकी दे रहे हो। जबकि तुम्हारे तो खुद के पुतले हिंदुस्तान में जल रहे हैं।  शाजिया के इस बयान के बाद हर भारतीय आक्रोश में है और पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देने की मांग कर रहा है।

शाजिया ने मोदी सरकार को घेरा

शाजिया मर्री ने मोदी सरकार को धमकाते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो फिर वो जवाब सुनेगी। हमको न्यूक्लियर स्टेट का दर्जा मिला है वो खामोश रहने के लिए रखा है, लेकिन पाकिस्तान जवाब देना भी जानता है। दरअसल, शाजिया मर्री की ये प्रतिक्रिया बिलावल भुट्टो के समर्थन में आई है। हाल ही में बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई कहकर निशाना साधा था, जिसके बाद से भारत में कई जगहों पर बिलावल भुट्टो के पुतले जलाकर विरोध जताया जा रहा है। 

बिलावल भुट्टो ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि बिलावल भुट्टो ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार को महात्मा गांधी की बजाय हिटलर से प्रभावित बताया। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारत में जोरदार विरोध हो रहा है। बिलावल का ये बयान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद की ओर से पाकिस्तान को लताड़ लगाए जाने के बाद आया था।

Created On :   17 Dec 2022 2:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story