इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची पुलिस, समर्थकों और पुलिस के बीच हुई मारपीट, पुलिस ने समर्थकों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
- गिरफ्तारी के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंची थी पुलिस
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बीते कुछ समय से विवादों में फंसे हुए हैं। महिला जज को धमकाने और तोलाखाना मामले में कोर्ट में पेश ना होने को लेकर उनके खिलाफ दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है जिसके लिए वह उनके निजी निवास तक पहुंच गई। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थक प्रशासन के खिलाफ ही खड़े हो गए। पुलिस और इमरान के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े। जबकि समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों पर पत्थरों से हमला किया।
गिरफ्तारी के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंची पुलिस
इमरान खान को उनके समर्थकों के बीच से गिरफ्तार करना पुलिस के बहुत मुश्किल है। जनता के हुजूम को देखकर इस्लामाबाद पुलिस बीते सोमवार को उन्हें गिरफ्तार करने हेलीकॉप्टर से उनके घर पहुंची थी। लेकिन इमरान चालाकी दिखाते हुए घर से निकलकर सीधे रैली को संबोधिक करने पहुंच गए। रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद थे जिसकी वजह से उन्हें पकड़ना मुश्किल हो गया।
आमने-सामने पुलिस और समर्थक
मंगलवार को पुलिस ने एक बार फिर से पूर्व पीएम को गिरफ्तार करने की कोशिश की। लेकिन उनके समर्थक पुलिस की राह का रोड़ा बन गए। बड़ी संख्या में युवा समर्थन पुलिस के सामने लाठी और डंडे लेकर खड़े हो गए। अब पुलिस और समर्थक दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं जिसकी वजह से बड़ी हिंसा होने की संभावना दिखाई दे रही थी। पूर्व पीएम के इस समर्थन को लेकर मरियम नवाज शरीफ ने पहले ही कहा कि अगर कोई भी पुलिस कर्मी घायल होता है तो इसके जिम्मेदार इमरान खान होंगे।
क्या है पूरा मामला?
इमरान खान की गिरफ्तारी का पूरा मामला पीछले साल अगस्त का है। जब पीटीआई पार्टी के नेता शाहबाज गिल की राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद 17 अगस्त को पुलिस ने शाहबाज की रिमांड बढ़ाने की मांग की और इस्लामाबाद जिला अदालत की सेशन जज जेबा चौधरी ने इस मांग को स्वीकार कर लिया था। जज के इस फैसले के बाद इमरान खान भड़क गए थे और उन्होंने जेबा चौधरी को देख लेने की धमकी दी थी।
Created On :   14 March 2023 6:02 PM IST