ईरान ने उसके देश की महिलाओं के अधिकारों में अमेरिका के हस्तक्षेप को बताया पाखंड

Iran calls Americas interference in the rights of women of its country hypocrisy
ईरान ने उसके देश की महिलाओं के अधिकारों में अमेरिका के हस्तक्षेप को बताया पाखंड
इतिहास और दृष्टिकोण ईरान ने उसके देश की महिलाओं के अधिकारों में अमेरिका के हस्तक्षेप को बताया पाखंड
हाईलाइट
  • राजनीति में मानवाधिकारों का वास्तविक स्थान नहीं

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरानी महिलाओं के अधिकारों के संबंध में अमेरिका की हस्तक्षेपवादी नीतियों को पाखंडी बताया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईआरएनए समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि नासिर कनानी ने ईरान को महिलाओं की स्थिति पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद में अमेरिका के प्रस्तावित प्रस्ताव के जवाब में यह टिप्पणी की।

कनानी ने मानवाधिकारों के प्रति वाशिंगटन के रवैये को दोहना मानदंड वाला बताते हुए कहा कि अतीत और वर्तमान में अमेरिकी सरकार का इतिहास और दृष्टिकोण इंगित करता है कि उसकी राजनीति में मानवाधिकारों का वास्तविक स्थान नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि चार दशक से जारी अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंधो के कारण ईरानी बच्चों, महिलाओं के जीवन, स्वास्थ्य, नौकरियों और आजीविका पर व्यापक और अमानवीय प्रभाव पड़ा है।

22 वर्षीय महसा अमिनी की 16 सितंबर को तेहरान में पुलिस हिरासत के बाद मौत होने पर वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। ईरान इसके पीछे अमेरिका व कुछ पश्चिमी देशों का हाथ बताया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Dec 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story